ये मछली पेशाब द्वारा साथी मछलियों को देती है संकेत, कई जानवर ऐसे भी होते हैं जो किसी तरह की आवाज नहीं निकाल सकते, लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसे जानवर भी कई तरीकों से एक-दूसरे तक अपनी बात पहुंचाते हैं और संकेत देते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध से पता चला है कि मछलियों की एक प्रजाति ऐसी भी है जो कि पेशाब द्वारा साथी मछलियों को संकेत देती है।

सिच्लिड मछली की एक प्रजाति पेशाब में मौजूद रसायनों की मदद से अपने प्रतिद्वंदियों को सिग्नल देती है। जब भी कोई प्रतिद्वंदी आक्रामक रवैया दिखाने लगता है, तो यह मछली पेशाब करके अपने प्रतिद्वंदी को सावधान करती है।

1 2 3
No more articles