इसलिए बुजुर्ग लोगों के जख्म भरने में लगता है ज्यादा समय । कभी किसी बुजुर्ग को जब चोट लग जाती है, वो जख्म भरने में समय लगता है। लेकिन क्या आप कभी ऐसा सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। समय के साथ त्वचा कोशिकाओं और प्रतिरक्षा प्रणाली के संचार में बाधा आती है, जिस कारण ऐसा देखने को मिलता है। वैज्ञानिक आयु के साथ चूहों की त्वचा में आने वाले आणविक परिवर्तन की जांच के बाद अनुसंधानकर्ताओं ने इस शारीरिक पहेली को सुलझाया है।
सेल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अमेरिका के रॉकफेलर विश्वविद्यालय के ऐलेन फुच्स ने कहा, ‘हमारे प्रयोग में यह बात निकलकर सामने आयी है कि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा कोशिकाओं और प्रतिरक्षा कोशिकाओं के संचार में बाधा से यह प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है।
1 2