माइक्रोसॉप्ट कोर्टाना के जरिए गूगल असिस्टेंट और एप्पल के सिरी को टक्कर देने की तैयारी में है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल ‘कोर्टाना’ सॉफ्टवेयर बोलकर दिए गए आदेशों का अनुसरण करती है, जिसके कारण सिर्फ बोलने भर से कंप्यूटर शटडाउन, रीस्टार्ट और लॉक हो सकता है। इसमें कोर्टाना के जरिए गीत-संगीत को नियंत्रित किया जा सकता है।

1 2
No more articles