आजकल लैपटॉप रखना लोगों के लिए एक फैशन बन गया है। लेकिन कभी कभी सार्वजनिक साधनों से यात्रा करते समय पीठ पर लाधे हुए इससे कमर भी दर्द करने लगती है। लेकिन अब जल्द ही इसके वज़न और साइज़ की दिक्कतों से छुटकारा मिलने वाला है। जी हाँ आने वाले समय में कंप्यूटर पूरी तरह से बदलने वाला है। यहां तक कि इनके आकार के हिसाब से इनका नाम भी बदल दिया जाएगा।

आने वाले समय में रोलटॉप, लैपटॉप और डेस्कटॉप की जगह ले लेंगे। जिस तरह से पैकिंग करते समय आप कपड़ों को रोल करके रखते हैं जिससे वो जगह कम घेरें, उसी तरह से इस तकनीक में भी लैपटॉप को रोल किया जा सकेगा। यह बिल्कुल किसी पेपर को रोल करने जैसा होगा। आप इसे किसी साइड बैग की तरह अपने कंधे पर टांग सकेंगे। यह किसी आप कंप्यूटर की तरह ही काम करेगा बस इसका वजन कम होगा और यह जगह भी नहीं घेरेगा। आप भी देखिए कि इसकी परिकल्पना किस तरह से की गई है।

No more articles