दुनिया में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया है। शोधकर्ता आए दिन प्रदूषण को कम करने के लिए नए-नए खोज में लगे रहते हैं जिससे वायू प्रदूषण को कम किया जाए। बात करें तो चीन सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है। हर साल 4 हजार लोग सिर्फ प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से मारे जाते हैं। लेकिन अब चीन ने इस समस्या का एक हल ढ़ूंढ़ निकाला है। जिसके तहत अब चीन प्रदूषित हवाओं यानी धुंऐ से हीरा बनाएगा। जी हां, आपने सही सुना।
आर्टिस्ट रोज़ गार्दे ने बताया कि फॉग को स्मोग फ्री टावर का इस्तेमाल करके धुंऐ को डायमंड्स में बदल दिया जा सकता है और साफ़ हवा को पार्कों और मैदानों में पहुंचाया जा सकता है। इसे और बारीकी से समझने के लिए देखें ये वीडियो-
इन टावर्स से जो हीरें बनाए जाएंगे उससे आया हुआ पैसा स्मोग फ्री टावर बनाने में लगाया जाएगा। आइडिया तो काफी अच्छा है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत में भी इस तकनीक को लाया जाए जिससे प्रदूषण की समस्या खत्म हो।