banned video भी देख पाएंगे आप यू ट्यूब पर, जानिए तरीका , YouTube वीडियो देखते समय कई बात ऐसा होता है कि किसी वीडियो को प्ले करने पर “This Video is Not Available in Your Country” लिखा हुआ मैसेज आता है। आपको बता दें कि यह एक प्रकार की error है जिसको आप आसानी से फिक्स कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि उस वीडियो को आपके देश में किसी वजह से Block कर दिया गया हो। लेकिन आजकल ऐसी error को दूर करने कई तरीके वायरल हो रहे हैं। यहां हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप YouTube पर मौजूद सभी तरह के वीडियो देख सकते हैं।

banned video भी देख पाएंगे आप यू ट्यूब पर, जानिए तरीका

यदि आप YouTube पर Banned वीडियो जैसी एरर की वजह से वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो बस इतना करें कि उसके यूआरएल में /v/ सिम्‍बल की जगह /watch?v लिख दें। इसके बाद आप आसानी से YouTube पर Banned वीडियो देख सकेंगे।

1 2 3 4
No more articles