एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार यह घटना शायद पिछले साल दिसंबर की है लेकिन इसकी तस्वीरें अभी-अभी सामने आई हैं। टेरेंट्यूला मकड़ी की इस प्रजाति का पिछले साल ही पता लगा है और यह अब तक उरुग्वे में ही पाई जाती है। संता मरीना ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी के ग्रेजुएशन स्टूडेंट लीआंड्रो माल्टा ने बताया कि हमारे लिए यह बेहद आश्चर्यजनक घटना थी।
यह पहली बार हुआ है जब किसी टेरेंट्यूला को जंगलों में एक सांप को खाते हुए देखा गया है। इसे देख कर वैज्ञानिक भी हैरान हो गए की ऐसा कैसे हो सकता है।
1 2