15 इंच के सांप को बड़े आराम से चबा गई ये मकड़ी, आपने देखा होगा कि सांपो से हर कोई डरता है चाहें वो कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर ही क्यों न हो। लेकिन गर आपके सामने कोई मकड़ी आ जाएं तो आप उससे इतना डरेंगे क्योंकि वो बहुत छोटी सी होती है। लेकिन ब्राजील के जंगलों में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग ही नही वैज्ञानिक भी यकिन नही कर पा रहे है।
बात ये है की दरअसल यहां के जंगलों में पाई जाने वाले टेरेंट्यूला मकड़ी करीब 15 इंच के एक सांप को बड़े आराम से चबा गई। बता दें कि, वैज्ञानिक इसे दुनिया की पहली घटना बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्वी ब्राजील के जंगल में एक हथेली के आकार की टेरेंट्यूला मकड़ी लगभग 15 इंच के अल्माडेन सांप के शव को पत्थरों की आड़ में ले जाकर खाते हुए देखी गई।
1 2