जिस तरह से दुनिया में इंटरनेट की स्पीड तेजी पकड़ रही है ठीक उसी तरह से ही मोबाइल इंटरनेट पर लोगों में पॉर्न फिल्म देखने की लत भी पड़ती जा रही है। ऑनलाइन पॉर्न के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अधिकांश पुरुष फिल्म और चित्रों से भरी ग्राफिक सेक्स साइट पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं कामुक कहानियों व रोमांटिक साइट्स पसंद करती हैं।

इसे भी पढ़िए- करोड़ों रूपये का है पॉर्न इंडस्ट्री का करोबार

porn lafda

जुनिपर रिसर्च, के अनुसार 2017 तक 25 करोड़ लोगों द्वारा मोबाइल या टैबलेट पर पोर्न कंटेट एक्सेस करने का अनुमान लगया जा रहा है। मोबाइल इंटरनेट पर हर 5 में से एक सर्च पॉर्न के लिए की जाती है। एडल्ट इंडस्ट्री 30 प्रतिशत के साथ अगले 4 सालों में पॉर्न साइट देखने वालों में 25 प्रतिशत की चक्रवर्ती वार्षिक वृद्धि होने की उम्मीद कर रही है। चाइल्डॅ पॉन और रेप पॉन देखने वालों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हुआ है।

इसे भी पढ़िए- नेत्रहीन भी लेंगे पॉर्न फिल्मों का मज़ा

रिसर्च से पता चला है कि 2015 में पूरी दुनिया में 87.85 अरब लोगों ने पॉर्न वीडियों देखा 79% युवाओं द्वारा पहली बार पॉर्न घर पर देखा गया है। ऑनलाइन विक़्टीमाइजेशन और यूथ एंड चाइल्ड के अनुसार युवाओं के पहली बार अश्लील वीडियो देखे जाने का जोखिम घर में होता है।

No more articles