अक्सर माना जाता है कि पॉर्न वीडियो देखने से कई साइड इफेक्ट्स होते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च के अनुसार ये सामने आया है कि पॉर्न देखने के नुकसान नहीं बल्कि फायदे होते हैं। पॉर्न देखने से दंपत्तियों का एक दूसरे के लिए यौन आकर्षण बढता है और उनके यौन संबध बेहतर होते हैं।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने यौन मेडिकल के जर्नल में यह बताया कि जो लोग ऐडल्ट फिल्में देखते हैं, उनका यौन कार्य ज्यादा मजबूत होता है। दरअसल इस चीज़ का खुलासा तब हुआ जब वैज्ञानिकों ने यह टेस्ट किया कि पॉर्नोग्राफी से नपुंसकता हो सकती है या नहीं पर बदले में ये सामने आया कि पॉर्न देखने से व्यक्ति के हारमोन्स अधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं और अपने प्रेमी के साथ रहने का और मन करता है।

वैज्ञानिकों ने लिखा कि, “जो लोग अधिक यौन विजुअल्स देखते हैं, उनकी सेक्स ड्राइव दूसरों के मुकाबले ज्यादा होती है।” 

No more articles