इस डिवाइस को निटिनॉल से बनाया गया है, जो निकेल और टाइटेनियम का मिश्रण है। निटिनॉल को मेमरी मेटल के नाम से भी जाना जाता है। एक फैलने वाले लेटेक्स के ऊपर निटिनॉल या मेमरी मेटल की कोटिंग की गई है। सर्जन पीनिस के नीचे एक चीरा लगाकर इस डिवाइस को इंप्लांट कर सकते हैं।

इसके एक किनारे से गर्म होने वाली छोटी कॉइल जुड़ी होगी। कॉइल को ग्रॉइन (पेट और जांघ के बीच का हिस्स) में रखे जाने योग्य एक रिमोट से ऑन किया जा सकता है।

1 2 3
No more articles