ग्लो
इससे चेहरे पर गजब का ग्लो आता है और निस्तेज त्वचा भी खिल उठती है।
एक्ने
अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण मुंहासों पर वोदका लगाने से मुंहासे जल्दी सूख जाते हैं। इसको बालों और त्वचा पर लगाने से सारी गंदगी साफ हो जाती है।
रेजर की सफाई
अपने रेजर को वोदका में कुछ देर डुबोकर रखने से इसके बैक्टीरिया मर जाते हैं और आपकी त्वचा किसी भी प्रकार के हानिकारक संक्रमण से बच सकती है।
बाल
शैंपू में अगर थोड़ा सा वोदका मिलाकर लगाया जाये तो इससे बाल मुलायम और सुंदर हो जाते हैं। बालों का रूखापन ठीक हो जाता है। वोदका में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगस और बैक्टीरिया का खात्मा करता है। यही बैक्टीरिया सिर में रूसी का कारण बनते हैं। इससे बालों में रूसी की समस्या से भी निजात मिलेगी।
1 2