महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहरा लेती हैं लेकिन कभी-कभी पार्लर में जाकर वैक्सिंग करवाना बड़ा झंझट वाला काम होता है इसलिए वक्त बचाने के लिए महिलाएं शेविंग करती हैं। लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती तो शेविंग आपकी त्वचा को बहुत नुकसान भी पहुंचा सकता है। जानिए, शेविंग करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

1) स्क्रब करने से मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं और त्वचा मुलायम हो जाती है। मृत कोशिकाओं के निकल जाने से रेजर बिना ब्लॉक हुए करीबी शेव देता है…

2) लंबे समय तक रेजर इस्तेमाल करने से उसमें जीवाणुओं के संक्रमण का खतरा रहता है। उसकी धार भी कम हो जाती है, जिससे कि आपको करीबी शेव नहीं मिल पाता। इसके अलावा रेजर की ब्लेड पर ज़ंग भी लग जाता है। ज़ंग लगी ब्लेड से शेव करना गंभीर बीमारियों को न्योता देने जैसा है। आपको चाहिए कि इस्तेमाल करते समय रेजर की सफाई का पूरा ध्यान रखें…

3) सावधानी ना बरतने पर ना केवल शेविंग से आपकी त्वचा कट सकती है, बल्कि इससे खुजली और सूखापन भी हो सकता है…

4) अगर आप शेविंग फोम या जेल का इस्तेमाल नहीं करते, तो मॉइस्चराइजर या फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। साबुन से आपकी त्वचा सूख जाती है। साबुन त्वचा की प्राकृतिक कोमलता भी खत्म कर देता है। शेविंग से भी त्वचा की नमी खत्म होती है। ऐसे में साबुन के इस्तेमाल से शेविंग के दौरान कटने की संभावना काफी बढ़ जाती है…

5) जब आप शेव करते हैं, तो रेजर ब्लेड क्रीम और बाल के साथ-साथ मृत कोशिकाओं को भी साथ ले लेता है। अगर ब्लेड्स को सही से ना धोया जाए, तो आपकी त्वचा में संक्रमण भी हो सकता है…

6) ड्राई शेविंग ना करें, आपने भी कभी न कभी ऐसा जरूर किया होगा। आपको एहसास भी नहीं कि यह आपकी त्वचा के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है। आपकी त्वचा जगह-जगह से कट सकती है। रेजर को त्वचा पर चिकनाहट मिलेगी, तो वह आसानी से फिसलेगा और शेविंग अच्छी होगी। शेविंग से पहले त्वचा को नमी देने की जरूरी बात हमेशा याद रखें।

7) अगर आपको लगता है कि ज्यादा दबाव डालने से आपको करीबी शेव मिलेगा। यह गलतफहमी है। इससे ब्लेड में और ज्यादा मृत कोशिकाएं आ जाएंगी और आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान होगा। आराम से और हल्के हाथों से शेव करें…

8) शेविंग करने के बाद त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। उसे पोषण देने और त्वचा की प्राकृतिक नमी वापस लौटाने के लिए जरूरी है कि आप उसे पर्याप्त नमी दें। नमी के बिना ना केवल त्वचा शुष्क हो जाती है, बल्कि उसमें खुजली भी हो सकती है। मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। मॉइस्चराइजर लगाने के लिए त्वचा के सूख जाने का इंतजार ना करें। त्वचा जब हल्की गीली हो, तभी मॉइस्चराइजर लगा लें।

No more articles