गुलाब की चाय में विटामिन सी पाया जाता है। अगर गले में खराश हो तो गुलाब की चाय जरूर पीएं। आराम मिलेगा। अगर आपका पाचनतंत्र कमजोर है तो गुलाब से बनी चाय जरूर पीएं। दरअसल ये शरीर के पाचन रसों को संतुलित करता है जिससे पाचन से जुड़ी समस्याओं का निदान होता है।
गुलाब की चाय में कैलोरी न के बराबर होता है। दिन में दो बार इस चाय का सेवन करने से आपकी भूख नियंत्रित रहेगी।