अक्सर आपने सुना होगा कि शादी करना बरबादी होता है। लेकिन जनाब शादी करने के जितने फायदे होते हैं उन्हें आप गिन भी नहीं सकते। लोगों की शिकायत रहती है कि शादी के बाद उनकी लाइफ बहुत ही तनावग्रस्त हो जाती है। लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, शादीशुदा लोग ज्यादा फिट रहते हैं। आज हम आपको शादी के पॉज़िटिव इफ़ेक्ट्स बताएँगे।
230 लोगों पर की गई इस रिसर्च में पता चला कि जो लोग मैरिड थे, उनको हेल्थ प्रॉब्लम्स न के बराबर थी। वहीं, जो अनमैरिड थे, वे शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, फैट और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी प्रॉब्लम्स से जुझ रहे थे। दरअलस, शादी के बाद बॉडी में वे हारमोंस एक्टिव हो जाते हैं, जो आपको कई तरह की प्रॉब्लम्स से बचाए रखते हैं।
1 2