20 की उम्र मे दिल टूटने के बाद ये सबक सीख जाते है । ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि इसके बाद टीनेज का आखिरी पढ़ाव शुरू होता है जोकि 18 से 25 की उम्र तक रहता है। इस उम्र के पहले पढ़ाव हमारा मन चंचल होता है। लेकिन दूसरे पढ़ाव में हम संभालना सीख लेते हैं, खासकर 20 की उम्र में। 20 की उम्र मे जब दिल टूटता है तो भले ही दर्द बहुत हो पर जिंदगी के कुछ सबक हम सीख जाते है। ये सबक हमारी जिंदगी को सही दिशा देते है। प्यार और ब्रेकअप दोनों से ही हम बहुत कुछ सीखते और बदलते है।
अगर आप सिकस्टीन में एंटर करने से पहले ही ब्रेकअप का दर्द झेल चुके है तो आपने जिंदगी के कई सबक भी सीख लिए होगें। जिंदगी चलने का नाम है, इसे चलते रहने देना चाहिए। तो आइए आज हम आपको बताते है कि जब 20 की उम्र मे किसी का दिल टूटता है तो क्या सबक सीख जाते है।