20 की उम्र मे दिल टूटने के बाद ये सबक सीख जाते है

20 की उम्र मे दिल टूटने के बाद

सीखते हैं खुद की कद्र- दिल को टूटने पर खुद की कद्र समझ आती है। कैसे किसी खातिर हम अपनी पंसद ना पंसद को भुलाकर बस दूसरे की पंसद बनकर रह गए थे। ब्रेकअप के बाद खरीददारी पर जाना, नए दोस्त बनाना, खुश रहना और एक बार के लिए स्वयं का ख्याल रखना शुरू कर सकते है।

दोस्त की वैल्यू का हो जाता है एहसास-  यह बात आप भी जानते हैं कि ऐसे बुरे वक्त से उबरने में जितना आपके दोस्त आपकी मदद करते हैं, उतना और कोई नहीं करता। इसलिए ऐसे वक्त में उनके साथ नाचना, गाना और छुट्टियां मनाना एक बेहतर आइडिया है। अगर आपके रिलेशनशिप में होते हुए उनको थोड़ा-बहुत इग्नोर करना पड़ा था, तो भलाई इसी में है कि माफी मांग लीजिए और कोई अच्छी मूवी देखने जाइये। आपको यही दोस्त पहले से ज्यादा प्यारे हो जाते है।

1 2 3
No more articles