हर कोई भगवान से ये ही दुआ मांगता है कि उसे कभी अस्पताल का मुंह ना देखना पड़े। लेकिन कभी कभी हालात बदतर हो जाते हैं तो हॉस्‍पिटल के दर्शन करने ही पड़ते हैं। अस्पताल में अक्सर लोगों को बीमारियों से जूझते हुए देखा जाता है लेकिन ऐसे बहुत कम ही केस होते हैं जब मरीज़ अस्पताल में खुल के नाचते गाते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल अमेरिका के मैरीलैंड में एक अस्‍पताल में एक हार्ट पेशेंट के डांस ने पूरे वर्ड का माहौल ही बदल डाला। 15 साल के अमारी हॉल का कुछ दिनों पहले ही हार्ट ट्रांसप्‍लांट हुआ था। इतना बड़ा ऑपरेशन होने के बाद अक्‍सर लोग काफी गंभीर रहते हैं, लेकिन अमारी के लिए यह अलग ही एक्‍सपीरिंयस था। उसे पता था कि ऑपरेशन सफल हो चुका है और होश में आते ही वह डांस करने लगा। पास में खड़ी एक महिला ने अमारी का डांस वाला वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। फेसबुक पर पोस्‍ट किए गए इस वीडियो को अब तक 25 हजार लोगों ने देख लिया है। अमारी की मां बताती हैं कि, वह अपने बेटे के ऑपरेशन से काफी दुखी थीं। उसकी तीन बार हार्ट सर्जरी हुई है। ऐसे में जब यह ऑपरेशन हुआ तो हर कोई डरा हुआ था। फिलहाल अमारी काफी खुश है। उसने खुशी जाहिर करने के लिए जमकर डांस किया। उसका साथ कुछ डॉक्‍टर्स भी थिरके।

No more articles