प्रेग्नेंसी सेक्स और स्पर्म से जुड़े कुछ वहम और उनके जबाव, पढ़िए

 

प्रेग्नेंसी सेक्स और स्पर्म से जुड़े कुछ वहम

प्रेग्नेंसी सेक्स और स्पर्म से जुड़े कुछ वहम और उनके जबाव, पढ़िए। आज के इस युग में ज्यादातर लोगों में सेक्स, स्पर्म जैसी बीमारियों से घिरें हुए है लेकिन वो अपनी ये बातें किसी को शेयर नही कर पातें है। अपने समाज में ऐसी स्थिति में कई मिथक प्रचलित हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम इन्फर्टिलिटी कंस्ल्टेंट की बातों पर गौर करें और उन मिथकों को पीछे छोड़ते हुए आगे की ओर कदम बढ़ाएं।

मिथक – मेरी सेक्स लाइफ बेहतर है, तो मेरे स्पर्म की संख्या सामान्य होगी

सच – पुरुष प्रजनन क्षमता और पौरूष के बीच कोई संबंध नहीं है। बहुत सारे मेल बेहतर सेक्स लाइफ जीते हैं, लेकिन उनके स्पर्म काउंट सही नहीं होते हैं।

1 2 3 4 5 6 7
No more articles