अक्सर महिलाओं में एक बड़ी समस्या देखने को मिलती है और वो है उनके टूटते बाल, रूखापन समय से पहले सफेद होना या टूटना आदि। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए न जाने कितने जतन करती हैं। हजारों रूपय बाज़ार से शेम्पू व अन्य प्रॉडक्ट खरीदने में खर्च देतीं हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू तारीकें बताते हैं जो आपके बालों के लिए काफी हद तक कामगर साबित होंगे और आपके पैसे भी बच जाएंगे।

दो कप पानी में 5 चम्मच बेसन, एक नींबू का रस, 5 चम्मच दही मिलाकर घोलकर इसके आधे घोल से सिर को मल-मलकर रगडें और पानी से धो लें। तुरन्त बचे हुए घोल से पुन: बालों को मल-मलकर रगडें और पानी से धोकर साफ कर लें। इस तरह से धोने से बाल ऐसे साफ होंगे कि शैम्पू से धोना भूल जाएंगे।

1 2
No more articles