दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक वो जो खाने के लिए जीते हैं और दूसरे वे जो जीने के लिए खाते हैं। खैर दोनों ही स्थिति में शरीर में ताकत के लिए खाना तो ज़रूरी है ही। दुनिया में हर प्राणी को भोजन की आवश्यकता होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से बिना कुछ खाए जीवित हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह दंपति पिछले 9 सालों से बिना खाना खाए बहुत ही अच्छी और खुश जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इनको कोई दिक्कत है या पैसे नहीं बल्कि सबकुछ होने के बावजूद भी ये दोनों खाना नहीं खाते हैं। चलिये आज हम आपको बताते हैं कि बिना खाना खाए भी क्या है इनकी सेहत का राज़।

इस कपल का मानना है कि जिंदा रहने के लिए खाने और पानी की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ प्रकृति पर भी विश्वास करके खुद को जीवित रख सकते हैं। अगर ऐसा सच में संभव हो तो भूख से कोई मरे ही नहीं! 9 सालों से पूरी तरह से फूड फ्री लाइफ स्टाइल जीते आ रहे पति पत्नी के इस काम में उनका 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी साथ देते हैं। कैलिफोर्निया के रहने वाले इस पति पत्नी का नाम Akahi Ricardo और Camila Castello है। इस कपल का दावा है कि प्रेग्नेंसी के 9 महीनों के दौरान भी Camila सिर्फ हवा खा कर ही गुजारा कर रही थीं। 9 साल पहले शादी करते समय इस कपल ने एक-दूसरे से वादा किया था कि फूड-फ्री लाइफस्टाइल को अपनाएंगे।

Camila का कहना है कि इस लाइफस्टाइल को अपनाने के बाद खुद को पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रही हैं। खाने पर होने वाले खर्च की बचत से ये कपल घूमने के लिए पैसे बचाता है। उनका मानना है कि ‘ये एक तरह से खाने से आजादी है कि आप जीने के लिए इस पर निर्भर नहीं हैं’। 2005 में उन्होंने शादी की थी। इसके तीन साल बाद ही उन्होंने अनाज की जगह फल खाना शुरू कर दिया और आखिर में इस मुकाम पर पहुंच गए कि खुद को भूखा रख सकें।

No more articles