आमतौर पर आपने तिल का तेल, सरसों का तेल या फिर जैतून के तेल के बारे में सुना होगा। लेकिन इन सब तेलों में लौंग का तेल एक ऐसी चीज़ है जिसे खाने पीने में कम बल्कि औषधि के तौर पर ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। बेहद गरम तासीर होने के कारण इसका उपयोग दांतों के रोग एवं खांसी जैसी बीमारियों के निवारण में किया जाता है।

दरअसल अपने एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों की वजह से इसे दवाई के रूप में ज़्यादा बरता जाता है। इसके अलावा यह तेल एंटी-ऑक्सीडेंट का काम भी करता है। इसका प्रयोग त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जाता है। ये एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसके नियमित इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से राहत पा सकते हैं।

1 2
No more articles