अक्सर लड़कियों में एक परेशानी देखी गयी है। घर में अगर कोई प्रोग्राम है या कोई ज़रूरी काम है और पीरियड्स आजाएं तो ऐसी हालत में मूड खराब होना ज़ाहिर है।
इस समस्या से टेम्प्रेरी छुटकारा पाने के लिए अक्सर डॉक्टर एंटी पीरियड्स पिल खाने की सलाह देते हैं। लेकिन इन दवाओं को खाने से पहले यह जान लेना बेहद ज़रूरी है कि ये दवाइयां कितनी नुकसान देती हैं।
इन दवाओं को अगर आप एक दो बार लेती हैं तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन लंबे समय तक इन दवाओं का सेवन खतरनाक हो सकता है। प्राकृतिक रूप से आने पीरियड्स को रोकने से काफी दिक्कतें सामने आती है।
1 2