अमेरिका में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। 42 साल के जैसन बिंकीविक्ज़ को जब एक क़त्ल के इल्ज़ाम में 13 साल की सज़ा सुनाई तब उन्होने कोर्ट की तीसरी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या कर ली।

जैसन बिंकीविक्ज़ ने 2015 में रोनाल्ड होरटन नाम के एक शख्स को गोली मार दी थी और उसी जुर्म में जैसन को कोर्ट ने 13 साल के कैद की सज़ा सुनाई। जब न्यायधीश ने जैसन को सज़ा सुनाई उसके कुछ क्षण बाद ही जब उन्हे कोर्ट के अंदर एक लिफ्ट में ले जाया जा रहा था तब जैसन ने अधिकारी की पकड़ से खुद को मुक्त करा लिया और  तीसरी मंज़िल की सीढ़ियों पर चढ़कर रेलिंग से कूद कर अपनी जान दे दी जिसकी ऊंचाई 100 फीट थी।

बाकी की जानकारी के लिए देखिए यह वीडियो।

No more articles