जानिए क्यों ऑटोरिक्शा के ड्राइवर बैठते हैं

जानिए क्यों ऑटोरिक्शा के ड्राइवर बैठते हैं टेढ़ा होकर, आपने भी कई बार ऑटोरिक्शा में सफ़र किया होगा और देखा होगा की ऑटोरिक्शा का जो ड्राइवर होता है वहां की सीट खाली होने के बावजूद भी वह तिरछा होकर ही बैठता है लेकिन क्या आपने इस बात को गौर किया है कि वो ऐसे क्यों बैठते है, आपके मन में ये सवाल जरुर उठता होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऑटोरिक्शा ड्राइवर से उसके बारे में पूछा है नही पूछा होगा तो आइए आज हम आपको बताते है इसके बारे में।

मगर, ज्यादातर ड्राइवर ऐसा क्यों करते हैं? क्या कोई खास कारण है, जिसके कारण वे इस खास स्टाइल में बैठने लगते हैं। दरअसल, जब वे ऑटो चलाना सीखते हैं, तो ऐसे ही ड्राइवर के बगल में बैठते हैं। शुरु में मजबूरी में उन्हें ऐसे बैठना पड़ता है और बाद में यह उनकी आदत बन जाती है।

1 2
No more articles