बॉलीवुड की बड़ी फिल्में बड़े परदे पर उतरने से पहले ही लीक होती जा रही है। मोहल्ला अस्सी, मांझी- द माउंटेन मैन, उड़ता पंजाब, सुल्तान और द ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बाद अब रजनीकांत स्टारर ‘कबाली’ भी रिलीज से पहले ही लीक हो गई है। रजनीकांत की ये फिल्म इसी सप्ताह 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की लीक होने की कई खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर काबाली को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं। डार्क वेब इंटरनेट का ऐसा कॉर्नर हैं जहां पर सॉफ्टवेयर के जरिए और ऑथोराइजेशन हासिल कर फिल्म बिजनेस को नुकसान पहुंचाया जाता है। फिल्म के लीक होने के बाद प्रोडक्शन टीम ने अधिकारियों से इस तरह के लिंक्स को हटायने की मांग की गई है। तो वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पहलाज निहालानी ने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘पायरेसी करने वालों ने रजनीकांत को भी नहीं बख्शा। कबाली’चेन्नई में सेंसर हुई थी, इसलिए इसका उनके मुंबई ऑफिस से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले सलमान खान की ‘सुल्तान’ के साथ भी यही हुआ था। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि इतने बड़े स्टार को ऐसी लीक से कोई नुकसान पहुंच सकता है। वे छोटे बजट की फिल्में होती हैं, जिनके लीक होने की वजह से उनकी कमाई पर असर पड़ता है, जैसा कि ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के साथ हुआ।’