रोज़ाना 17 किशोरियां अपना गर्भपात करवा रही हैं। जाहिर है ये आंकड़े चिंतित करने वाले हैं। चाहे वो सरकार के लिए हो या फिर समाज के लिए।

दरअसल ये मामला वियतनाम का है। वियतनाम में हर साल किशोरवास्था में गर्भपात के करीब 6,000 मामले सामने आते हैं, मतलब एक दिन में करीब 17 लड़कियां 18 साल की उम्र से पहले ही गर्भवती हो जाती हैं। ‘जनरल ऑफिस फॉर पापुलेशन एंड फैमिली प्लानिंग’ (जीओपीएफपी) द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 में वियतनाम में गर्भपात के करीब 2,80,000 मामले सामने आए थे जिसमें से दो प्रतिशत मामले किशोरियों के गर्भपात के थे।

ऑनलाईन वेबसाइट “तियेन फोंग” के मुताबिक ये आंकड़े केवल पब्लिक मेडिकल संस्थानों से एकत्रित किए गए हैं। वास्तविक आंकड़ों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।

जीओपीएफपी के संचार और शिक्षा विभाग प्रमुख डिन्ह हुय डुयोंग ने कहा कि वियतनाम में पिछले कुछ वर्षो में किशोर उम्र के गर्भाधान के मामलों में कमी आने के बावजूद इसका आंकड़ा अभी भी काफी ऊंचा है।

No more articles