महिलाओं की मेकअप किट में लिपस्टिक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लिपस्टिक महिला के चेहरे पर एक अलग ही निखार लाती है। लेकिन ज़रा रुकिए और हो जाइए सावधान क्योंकि यह लिपस्टिक ले सकती है आपकी जान।
एक नए अध्ययन के अनुसार लिपस्टिक के प्रयोग से दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है। अधिकतर लिपस्टिक उत्पादों में सीसा यानि लैड मौजूद होता है जिसकी हल्की मात्रा के संपर्क में आने से भी दिमाग, व्यवहार और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है।
एक अमेरिका पत्रिका के कराए गए इस अध्ययन में 22 लिपस्टिक ब्रांडों को शामिल किया था। इनमें 55 प्रतिशत लिपस्टिकों में जहरीले तत्व की निहित मात्रा पाई गई है। अंडरराइटर्स प्रयोगशाला में की गई जांच में 12 लिपस्टिक उत्पादों में सीसा पाया गया।
बोस्टन सीसा विषाक्तता रोकथाम कार्यक्रम के चिकित्सा निर्देशक डॉक्टर्स ने कहा कि सीसे की कम मात्रा के संपर्क में आने से भी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं और इससे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।
तो लिपस्टिक का प्रयोग करने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान अगली बार लिपस्टिक लगाने से पहले यह बातें जरूर ध्यान रखिएगा।