फिल्मी कहानियों में अक्सर आपने देखा होगा कि जुड़वा लोगों की जिंदगी एक दूसरे से जुड़ी होती है। अगर एक पिटता है तो दर्द दोनों को होता है। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। लेकिन कभी कभी ये बातें सच भी साबित हो जाती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में रहने वाली 40 वर्षीय जुड़वा बहनें “बिग्रेट” और “पॉल” एक साथ एक ही स्वर में बात करती है। दोनों बहने जन्म के बाद से कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं हुई। और सबसे कमाल की बात ये है कि दोनों के मुंह से निकला हर एक शब्द बिल्कुल एक जैसा होता है।

एक टीवी शो में दिये गए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्होने अभी तक शादी क्यों नहीं की तो इस पर दोनों ने एक ही स्वर में कहा कि उन्होने अपनी पूरी जिंदगी समुद्री पक्षियों को बचाने के लिए समर्पित कर दी है और उनके पास मर्दों के लिए ज़रा भी समय नहीं है। उनकी एक स्वर में बोली गयी बात को सुन कर शो के होस्ट पीयर्स मॉर्गन और सुसैन चकित रह गए कि भला दो लोग लगभग 4 मिनट तक बिल्कुल एक जैसा कैसे बोल सकते हैं?

हालांकि कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि कहीं आप दोनों बोलने से पहले रिहर्सल तो नहीं करती इस पर दोनों बहनों ने कहा कि हमें खुद इस बात का नहीं पता कि हम एक जैसा कैसे बोलने लगते हैं।

No more articles