आजकल के नौजवानों को बाइक पर तेज रफ्तार से सवारी करना बेहद पसंद आता है। ये नौजवान तेज रफ्तार को रोमांच के तौर पर देखते हैं। लेकिन कभी-कभी रफ्तार की ये जिद आपकी जान ले सकती है। ऐसे ही एक हादसे की वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं। पूर्वी यॉर्कशायर केे हॉडेन के पास सड़क पर एक बाइक सवार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहा है। तभी सामने जा रही फॉक्सवैगन कार को बाइकसवार ओवरटेक करने की कोशिश करता है। लेकिन उसी दौरान कार भी अपने आगे जा रही कार को ओवरटेक करती है। ऐसे में फॉक्सवैगन कार अचानक से दूसरी कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को धक्का मार देती है। जिसके बाद बाइकसवार और उसकी बाइक सड़क पर गिरने के बाद काफी दूर तक घसीटते चले जाते हैं। हालांकि इस घटना में बाइकसवार को हल्की चोटें ही आईं। लेकिन पुलिस इस हादसे के लिए जिम्मेदार कार सवार की छानबीन कर रही है। कृप्या कमजोर दिल वाले लोग इस वीडियो को नहीं देखें क्योंकि अचानक घटित हुई ये घटना आपको विचलित कर सकती है।