अपनी गायकी से लोगों को दिवाना बनाने वाले गायक सोनू निगम ने आज सुबह एक ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया। सोनू ने मुस्लिम लोगों को लेकर जो बात कही उस पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। सोनू ने कहा कि वह मुस्लिम नहीं हैं फिर भी उन्हें सवेरे अजान की आवाज से उठना पड़ता है जिस पर उन्हें आपत्ति है।

सोनू निगम ने ट्वीट किया, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की आवाज से सुबह उठना पड़ा। भारत में ये जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा।’

 

इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सोनू ने आगे लिखा कि मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी तो एडिसन के आने के बाद से हमें इस शोर का सामना क्यों करना पड़ रहा है।

 

सोनू ने मस्जिदों और गुरद्वारों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों को गुंडागर्दी बताया।

इन ट्वीट्स के बाद सोनू निगम को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। कई लोगों ने उनके इस ट्वीट को घटिया बताया वहीं कुछ ने हिंदू धर्म में इस्तेमाल होने वाले गानों पर आपत्ति उठाई।

 

 

 

 

No more articles