गायक सोनू निगम का अजान को लेकर किया गया ट्वीट उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। पहले तो उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स और नेता, अभिनेताओं ने आड़े हाथ लिया। और अब मिल्लत बचाओ तहरीक कमेटी की ओर से औरंगाबाद जिले के एक थाने में सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ट्वीट बाद सोनू निगम को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। कई लोगों ने उनके इस ट्वीट को घटिया बताया वहीं कुछ ने हिंदू धर्म में इस्तेमाल होने वाले गानों पर भी आपत्ति जताई। एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी सोनू निगम के इस ट्वीट का विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘मैं हर रोज सुबह चर्च की घंटियों के साथ उठती हूं। इतना ही नहीं बांद्रा की रोड पर ही अजान की जाती है। उस समय मैं अगरबत्ती जलाकर भारत की भावना को सलाम करती हूं।’

आपको बता दें कि सोनू निगम ने कहा था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की आवाज से सुबह उठना पड़ता है। भारत में इस जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा।’ इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। सोनू ने मस्जिदों और गुरद्वारों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों को गुंडागर्दी बताया।

 

No more articles