दरअसल उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकर ने लोगों को मैसेज भेज-भेज कर उनसे पैसे भी मांगे। बता दें वैसे तो बोनी कपूर का ये अकाउंट 2015 से ही एक्टिव नहीं था। शायद यही कारण है कि हैकर ने इसे टारगेट किया। और फिर हैकर ने लोगों से पहले तो 10,000 रुपए मांगे की उसके बाद उन्होंने 5000 रुपए उनके पेटीएम अकाउंट में डालने की बात की। जब सामने वाले व्यक्ति ने उनका फ़ोन नंबर मांगा तो वहां से तुरंत एक फ़ोन नंबर भी सेंड कर दिया गया।

1 2
No more articles