श्रीदेवी की तरह जमकर थिरकीं सोनाक्षी

श्रीदेवी की तरह जमकर थिरकीं सोनाक्षी , सुपर हिट फिल्म मिस्टर इंडिया का यादगार गाना ‘काटे नहीं कटते….’ इस पर श्रीदेवी का डांस कालजयी बना हुआ है। इसी गाने को ‘ओ जानिया…’ के रूप में ‘फोर्स-2’ में फिर से लिया गया है। श्रीदेवी की ही तरह इस नए वर्जन में अपने डांस का जलवा सोनाक्षी सिन्हा ने बिखेरा है। सोनाक्षी ने काटे नहीं कटते के नए वर्जन में गजब का नृत्य किया है। उनके मूव्स एक बार यह भ्रम पैदा कर देंगे की कहीं श्रीदेवी तो फिर से नहीं आ गईं।

‘ओ जानिया…’ के बारे में खुद सोनाक्षी कहती हैं, ‘श्री जी ने जो किया है, मेरा उसको रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है। उनका‘कांटे नहीं कटते’डांस एक मिसाल है और उनके जैसा या फिर उसके आसपास कोई भी नहीं पहुंच सकता।

1 2
No more articles