बालाजी टेलीफिल्म्स बंद होने के कगार पर। आज कल बॉलीवुड पर मंदी के बादल मंडराने लगे हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रमोटर्स अपने फिल्म प्रोडक्शन बिजनेस को लेकर काफी सतर्कता से चल रहे हैं। कंपनी को हाल ही में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने और ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के साथ कानूनी टकराव की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से लोगों का कहना है कि बालाजी टेलिफिल्म्स अपने फिल्म बिजनेस को बंद कर सकती है। इससे पहले डिज्नी इंडिया ने भी इसी तरह का कदम उठाया था। इस साल उसे ‘फितूर’, ‘साला खडूस’ और ‘तमाशा’ से बहुत बड़ा झटका लगा है। रही-सही कसर ‘मोहेंजो दारो’ ने पूरी कर दी। वह फिल्म की लागत भी न निकाल सकी।

जिस किस्म की हालत मोहेंजो दारो के चलते डिज्नी इंडिया की हुई वही स्थिति पिछले साल ‘बॉम्बे वेल्वेट’ ने फॉक्स स्टार इंडिया की कर दी थी। कंपनी का कचूमर ‘शानदार’ ने भी बखूबी निकाला। वह तो भला हो ‘नीरजा’ का जिसकी वजह से उसे राहत मिली।

No more articles