भारत में आज भी कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां या तो बिजली है नहीं या फिर अगर है तो बस झलक दिखाने के लिए आती है। हम भले ही अपने दफ्तरों में AC की ठंडी हवा के मज़े लेते हों लेकिन इन इलाकों में लोग पंखे की हवा के लिए भी लाचार हो जाते हैं। चेन्नई में एक पोते ने अपने दादा जी के लिए बिना बिजली के चलने वाला पंखा बनाया है। इस पंखे की खास बात यह है कि जब तक ये दादा जी अपनी मशीन पर काम करते हैं यह पंखा उनको पूरे समय तक हवा प्रदान करता है।

अगली स्लाइड में देखिये वीडियो

1 2
No more articles