दरअसल चेन्नई में एक दिनेश जीएस नामके शख्स ने अपने दादा जी के लिए पंखा तैयार किया है। इस पंखे की हवा खाने के लिए किसी भी तरह की बिजली की खपत नहीं लगती और ना ही इसे घंटों खड़े होकर अपने हाथों से झलना होता है। दरअसल यह पंखा हथकरघा से चलने वाला है। पेशे से इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर इस खास अविष्कार के बाद से चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है। दिनेश ने इसका वीडियो और फोटो अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक देख चुके हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर करने के साथ ही इस पर अपने कमेंट भी किए हैं।
1 2