इसी दौरान बाइक सवार एक पुरुष व महिला वहां पहुंच गए और साधु के वेष में आए व्यक्ति को बाबा-बाबा कहकर बुलाना शुरू कर दिया और कहने लगे कि उनका कारोबार बंद होने के कगार पर है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बाइक सवार महिला-पुरुष कहने लगे कि बाबा गहने और नगदी डबल कर देते हैं।
इस बीच, उक्त साधु ने दुकानदार महिला से कहा कि अगर वह भी अपने गहने डबल करवाना चाहती है तो अपनी कान की बालियां व सोने की अंगूठी उतारकर उसके हाथ में रख दे। इसी दौरान बाबा ने उसे सम्मोहित कर दिया और सुदेश कुमारी ने अपने सारे गहने उतारकर बाबा के हाथ में दे दिए।
इसके बाद वह नकदी भी देने को कहने लगा। महिला ने गल्ले में रखी साढ़े तीन हजार रुपये की नकदी उसके हाथ में रख दी। इसके बाद बाबा ने कहा कि अब मुंह धोकर आओ सामान डबल हो जाएगा। जैसी ही महिला मुंह धोने के लिए दुकान के अंदर गई तीनों आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे।