
बहन को टच किया ऐसी जगह कि हो गया गिरफ्तार। देश अब इतने घोर कलयुग की तरफ बढ़ा चला जा रहा है जिसमें रिश्तों की भी कोई कदर नहीं कि जा रही है। जी हां, ये हम इसलिए कह रहें है क्योंकि ऐसी ही रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना यूपी के बिजनौर से सामने आई है जिसमें एक कलयुगी भाई ने अपनी ही रिश्ते की बहन के साथ अश्लील हरकतें की है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम खेड़की चैराहे के पास कुछ युवक पुलिस लिखी एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार में एक युवती के साथ अश्लील हरकते कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने गाड़ी में सवार चार युवकों व एक युवती को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम बुलंदशहर के बीबी नगर निवासी कमल बंसल पुत्र मनोज कुमार, नितिन पुत्र कृष्णपाल सिंह,दिपांशु पुत्र अशोक कुमार, अभिषेक पुत्र प्रभु सिंह तथा युवती के अपने को शहर के ही मौहल्ला भाटान निवासी बताया। पुलिस पांचों को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह युवती कमल की रिश्ते की बहन है।
आगे पढ़िए-