विदेशी युवती बन सोशल मीडिया के जरिए करते थे ठगी । सोशल मीडिया के जरिए ठगी का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है, दिन प्रतिदिन इस तरह के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें विदेशी युवती बनकर लोगों से लाखों रुपये ठगे गए। जी हां फर्जी आईडी बनवाकर बैंकों में अकाउंट खुलवाना इन चार गुर्गों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के चार गुर्गों को साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार हजरतगंज से गिरफ्तार किया।
चारों शातिर दिल्ली में बैठे सरगना के लिए कमीशन पर काम करते थे। इन ठगों ने राजधानी के विभिन्न बैंकों में 25 से ज्यादा फर्जी अकाउंट खुलवाकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। जानकारी के अनुसार, ठगों ने मोबाइल फोन कंपनियों के टॉवर लगाने के नाम पर भी कई लोगों से रुपये ऐंठे।
1 2