मंगेतर के फोन पर व्हाट्सअप कर दी लड़की की अश्लील तस्वीरें, उसके बाद.. , नोएडा में मल्टीनेशनल आइटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर फरवरी में होने वाली शादी की तैयारी में मशगूल थे। उनकी खुशियां सातवें आसमान पर थीं, लेकिन लंदन से आए एक फोन ने खुशियों को ग्रहण लगा दिया।

सेक्टर 60 स्थित आइटी कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर मूल रूप से पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। वह सेक्टर 71 में किराये के कमरे में रहते हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर चंडीगढ़ की रहने वाली युवती का प्रोफाइल देखा। युवती इंजीनियर है और पिता इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को युवती की फोटो और प्रोफाइल पसंद आई। उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। साथ ही दोनों के घरवालों की बातचीत हुई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के घर गए। लड़का-लड़की ने भी एक-दूसरे को पसंद कर लिया। सबकुछ ठीक होने पर जनवरी में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। घर वालों की मर्जी से सगाई भी हो गई। फरवरी में शादी की तिथि तय कर दी गई।

इसी बीच कुछ दिन पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मोबाइल नंबर पर लंदन से एक फोन आया। फोन करने वाले युवक ने बताया कि जिस युवती से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी हो रही है, वह उसकी प्रेमिका है। दोनों के संबंध पति-पत्नी की तरह रहे हैं। फोन करने वाले युवक ने इंजीनियर को धमकी दी कि वह शादी से इन्कार कर दे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इसके बाद लगातार फोन आने लगे। इससे वह परेशान हैं।

फोन करने वाले युवक ने इंजीनियर को बताया कि जिस युवती से उनकी शादी हो रही है, वह उसकी प्रेमिका है। साथ ही युवक ने इंजीनियर को युवती से शादी न करने की धमकी दी। सबूत के तौर पर उसने इंजीनियर को ई-मेल कर मंगेतर के साथ की अश्लील फोटो भी भेज दी।

युवक ने वाट्सएप पर भी फोटो भेजी। इन तस्वीरों ने इंजीनियर की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि फोटो को सही माना जाए या गलत। मंगेतर ने फोटो को फर्जी बताया है। अब सच्चाई जानने के लिए इंजीनियर ने कोतवाली फेज तीन पुलिस से गुहार लगाई है, जहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया।

 

No more articles