बच्चे के शव का परीक्षण करने पर पता लगा था कि 16 जून 2015 को बच्चे की मौत Diphenhydramine (बेनेड्रिल जैसी दवाइयों में पाया जाने वाला एक तत्व) की अधिक मात्रा के कारण हुई। बच्चे के मुंह के पास चोट और खंरोच के निशान भी पाए गए थे। अभियोजन पक्ष ने कहा कि महिला अपने बेटे को हर दो घंटे बाद दवाई खिलाती रही, जब तक बच्चे की मौत नहीं हो गई। बच्चे को जहर देने के बाद महिला ने मोंटगोमरी काउंटी हाईवे के पास कार का एक्सिडेंट हो जाने का ढोंग रचा। उसने कार के अंदर अपने बेटे का शव रखा और कार पर गैसोलीन छिड़ककर आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों ने कहा कि नरगिस कार के बाहर पड़ी हुई थी।

1 2 3
No more articles