बहन ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया युवती को, उसके बाद भाई ने किया 25 दिन तक लगातार रेप , रोहतक के गांव नयाबांस में एक युवती काे एक युवक अगवा पंजाब क खरड़ ले गया। वह उसे वहां बंधक बनाकर 25 दिनों तक उससे दुष्कर्म करता रहा। युवती अपने घर में अकेली थी तो आरोपी युवक की बहन वहां आ गई और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे युवक अपने एक दोस्त की मदद से पंजाब ले गया।

युवती ने बताया कि 25 दिन के बाद युवती की मुलाकात खरड़ गांव के रहने वाले एक युवक से हुई। उसने युवक को आपबीती बताई। उस युवक की मदद से उसने परिवार वालों को जानकारी दी तो वे खरड़ पहुंचे और उसे वहां से लेकर आए। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सांपला थाने में शिकायत दी।

थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि युवती के बयान पर सर्वेश एवं उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। अारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1 2
No more articles