युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के एक गांव की रहने वाली है। गांव कैराना तहसील में पड़ता है। उसका परिवार नयाबांस गांव में काम करता है। सांपला पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि उसका परिवार कुछ महीने पहले ही नयाबांस आया था।

युवती ने बताया कि 5 जनवरी की शाम करीब सात बजे वह घर में अकेली थी। इसी दौरान रानी नाम की युवती उसके घर आई। वह रानी को पहले से जानती थी। घर में आकर रानी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद रानी का भाई सर्वेश उसको बेहोशी की हालत में अपहरण करके ले गया और पंजाब के गांव खरड़ में बंधक कर दुष्कर्म करता रहा। अपहरण में सर्वेश के एक दोस्त ने उसकी मदद की।

1 2
No more articles