इस रिपोर्ट के अनुसार गेंगरेप की दिल्ली में 80 तथा जयपुर में 21 घटनायें हुयी है। वहीं दुष्कर्म की घटनाएं दिल्ली मुंबई में सबसे ज्यादा हैं जबकि जयपुर का नंबर तीसरा है। अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिसगश्त नाकाबंदी और सजगता के चलते इस साल 11 फीसदी अपराध कम हुए हैं। ब्यरो के आकंड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा अवैध हथियारों की तस्करी गाजियाबाद, भोपाल दिल्ली में होती है। गाजियाबाद पुलिस ने 980, भोपाल ने 934 और दिल्ली में 658 हथियार तस्करी के मुकदमे दर्ज हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में पिछले वर्ष 26 हजार 288 हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी, दुष्कर्म अन्य अपराध दर्ज किए गए। पुलिस थानों में दर्ज इन मुकदमों के आधार पर दिल्ली (1.73 लाख)] मुंबई (42 हजार) और बेंगलुरू (35 हजार) के बाद जयपुर का अपराध जगत में चौथा स्थान रहा है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल जयपुर कमिश्नर बदलने के बाद अपराधों पर नियंत्रण हुआ है। जनवरी से सितंबर माह तक दर्ज मुकदमों के आधार पर राजस्थान में 11 फीसदी अपराध कम हुए है।

1 2
No more articles