अपने ब्वॉयफ्रैंड को भेज दिया सहेली से साथ ये गंदा काम करने के लिए , इंदौर में न्यू जीडीसी कॉलेज में कुछ दिन पहले विवाद के चलते कॉलेज की लड़कियों ने बाहरी छात्रों को बुलवाकर सहपाठियों को पिटवा दिया, प्रबंधन ने उन्हें 10 दिन के लिए निलंबित कर दिया। अब कॉलेज में बिना आईडी कार्ड के इंट्री नहीं होगी और पुलिस भी मनचलों और गैंगबाजों पर नजर रखेगी। यदि पकड़ाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस युवकों को थाने ले गई, लेकिन इधर लड़कियों ने प्रबंधन से माफी मांग ली। आखिर में युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया और लड़कियों को 10 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया। घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन सुरक्षा को लेकर खासा परेशान था और अब नए नियम लगा दिए गए हैं। कॉलेज के ही पांच प्रोफेसरों की बारी-बारी से गेट पर ड्यूटी लगा दी गई है, ताकि वे छात्राओं को पहचान सकें।
किसी भी छात्रा को बिना परिचय पत्र के प्रवेश नही दिया जा रहा है। जिन छात्राओं के प्रवेश पत्र गुम हो गए हैं उन्हें डुप्लीकेट बनाकर दे रहे हैं। इससे बाहरी तत्वों का प्रवेश बंद हो चुका है। पश्चिम एएसपी के अनुसार मामला कॉलेज प्रबंधन का है, फिर भी हम सुरक्षा और विवादों को ध्यान में रख रहे हैं। यदि कोई बाहरी तत्व पकड़ाया तो सख्त कार्रवाई करेंगे और छात्राओं के परिजन को भी समझाइश देंगे।
किला मैदान रोड स्थित शासकीय कॉलेज में तीन छात्राओं का अन्य छात्राओं से विवाद हो गया था। मंगलवार को वह कुछ साथी लड़कों भी लाई और पार्किंग में बैठा दिया। जब छात्राएं आईं तो उन पर हमला करवा दिया। काफी गहमागहमी हुई और कॉलेज में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।