पहले शरीर पर डाला मिट्टी का तेल फिर निकाली माचिस। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की टीम के जांच-पड़ताल में जुटने के बाद उरला में 10 साल की बच्ची पर आपसी रंजिश के चलते मिट्टी तेल उड़ेलने का मामला अब गरमा गया है । पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आयोग की अध्यक्ष शताब्दी पांडे के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का बयान लिया है । मासूम बच्ची ने बताया- ‘पड़ोस में रहने वाले नेमीचंद ने शरीर पर मिट्टीतेल डाल दिया था । वह माचिस निकाल रहा था, तभी मैं किसी तरह भाग कर घर आ गई थी ।
चाइल्ड हेल्प लाइन के मुताबिक बच्ची के घरवालों ने जो बताया, उसके अनुसार अष्टमी के दिन घटना होने के बाद पुलिस ने तीसरे रोज एफआईआर दर्ज की थी । इसके पहले तक पुलिस उन्हे गुमराह करती रही । दरअसल उरला में साहू परिवार को पड़ोस में रहने वाले नेमीचंद के परिवार से नाली का विवाद चल रहा था । बच्ची पर मिट्टीतेल डालने के पीछे यही रंजिश बताई गई है ।
आगे पढ़िए-
1 2