पहले शरीर पर डाला मिट्टी का तेल फिर निकाली माचिस

पहले शरीर पर डाला मिट्टी का तेल फिर निकाली माचिस
पहले शरीर पर डाला मिट्टी का तेल फिर निकाली माचिस। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की टीम के जांच-पड़ताल में जुटने के बाद उरला में 10 साल की बच्ची पर आपसी रंजिश के चलते मिट्टी तेल उड़ेलने का मामला अब गरमा गया है । पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आयोग की अध्यक्ष शताब्दी पांडे के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का बयान लिया है । मासूम बच्ची ने बताया- ‘पड़ोस में रहने वाले नेमीचंद ने शरीर पर मिट्टीतेल डाल दिया था । वह माचिस निकाल रहा था, तभी मैं किसी तरह भाग कर घर आ गई थी ।
चाइल्ड हेल्प लाइन के मुताबिक बच्ची के घरवालों ने जो बताया, उसके अनुसार अष्टमी के दिन घटना होने के बाद पुलिस ने तीसरे रोज एफआईआर दर्ज की थी । इसके पहले तक पुलिस उन्हे गुमराह करती रही । दरअसल उरला में साहू परिवार को पड़ोस में रहने वाले नेमीचंद के परिवार से नाली का विवाद चल रहा था । बच्ची पर मिट्टीतेल डालने के पीछे यही रंजिश बताई गई है ।
आगे पढ़िए-
1 2
No more articles