इस शख्स ने खुद लड़ा अपना केस, दोषी को दिलवाई सजा! अभी तक आपने सिर्फ फिल्मों में ही लोगों को अपना केस लड़ते देखा होगा, लेकिन क्या कोई वास्तविक जीवन में भी अपना केस खुद लड सकता है? जी हां दरअसल एक दसवीं पास व्यक्ति ने दस साल तक अपने केस की पैरवी की। अपना केस खुद लड़ने वाले व्यक्ति ने अपना केस तो लड़ा ही साथ ही दोषी को सजा भी दिलवाई। इस मामले में दोषी पाए गए आरोपी को छह माह की सजा और 30 हजार रूपए का जुर्माना भरना पड़ा।
जिस शख्स ने अपना केस खुद लडा उनका नाम ज्ञानचंद लुंकड़ है। ज्ञानचंद लुंकड़ ने बताया कि उनकी रूई कटला में इंडस्ट्री है। 30 नवंबर 2004 को ज्ञानचंद से मोहम्मद उमर ने 50 हजार 996 रुपए का माल खरीदा था, जिसके भुगतान के लिए मोहम्मद उमर ने ज्ञानचंद को चेक दिया था, लेकिन खाते में पैसे नहीं आए।
इस मामले में ज्ञानचंद ने मोहम्मद उमर को 15 दिन में चेक राशि का भुगतान करवाने के लिए नोटिस दिया। राशि न मिलने पर ज्ञानचंद ने मामले को दर्ज करवाया। इस मामले की कार्रवाई दस साल तक चली, जिसके बाद कोर्ट ने मोहम्मद उमर को आरोपी मानते हुए अपना फैसला सुनवाया।