कोलकाता-पश्चिम बंगाल में दीदी की शासन काल में कोलकाता की बहनों की आबरू भी सलामत नहीं है और इसका ताजा उदाहरण राजधानी कोलकाता में हुई गैंगरेप की एक वारदात है। जहां शनिवार की शाम कोलकाता में एक मूकबधिर महिला के साथ चलती कार में 4 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों युवकों के खिलाफ गैंगरेप और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी 4 युवकों में से एक स्थानीय टीएमसी पार्षद का भतीजा है। पुलिक उपायुक्त सुदीप सरकार के मुताबिक, चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (जे) (आई), 376डी और 511 के तहत गैंगरेप और धमकी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुख्य आरोपी राज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पीड़ित महिला एक गारमेन्ट शॉप मे काम करती थी। ये घटना उस समय घटी जब रोज की ही तरह महिला काम खत्म करके शाम 6 बजे दुकान से अपने घर के लिए निकली। इसी दौरान रास्ते में कार में सवार चारों आरोपियो ने महिला का पीछा किया। महिला जब किलखाना क्रॉसिंग के पास पहुंची तो इन आरोपियों ने महिला को लिफ्ट देने की बात कही। लेकिन बोलने और सुनने में असमर्थ महिला ने उनके इशारे को नजरअंदाज कर दिया और आगे चलने लगी। इतने में ही आरोपियों ने महिला को कार में खींच लिया और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

No more articles