आमतौर पर जब आप किसी मंदिर या मस्जिद के अंदर जाते हैं तो जूते बाहर निकाल के जाते हैं। कहीं कहीं यह प्रावधान होता है कि आपके जूते मंदिर के प्रांगण में ही प्रशासन की ज़िम्मेदारी पर संभाल कर रख लिए जाते हैं। लेकिन एक गाँव में बड़ी ही अजीब परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है और वो यह कि अपने जूते चप्पल मंदिर में देवी मां को चढ़ाये जाते हैं।

दरअसल लकम्मा देवी के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर जिले के गोला गांव में है। पढ़ने और सुनने में भले ही यह बात अजीबोगरीब लगती हो, लेकिन यही सच है। देवी के इस मंदिर में भक्त ऐसा इसीलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि चप्पल अर्पित करने से देवी उनकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगी।

1 2 3
No more articles